दिवि युवा सम्मान 2025 कार्यक्रम का सकुशल सम्पन्न


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

वाराणसी: दिवि वेलफेयर सोसाइटी एवं इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ बिजनेस (अमेरिका) के संयुक्त तत्वावधान में बीएचयू के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान समाज सेवा, शिक्षा, जनकल्याण एवं सामाजिक नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात युवाओं को “दिवि युवा सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और जनहित में निरंतर सक्रिय रहने वाले युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में दिवि वेलफेयर सोसाइटी की महत्वपूर्ण पहल है।

इस वर्ष सम्मानित व्यक्तियों में शामिल हैं—
अमन कबीर (अमन कबीर ट्रस्ट),
रश्मि सिंह (अपनी पाठशाला – दिवि),
रौशन पटेल (रोटी बैंक),
विनोद राव (सोशल फिल्मकार),
सीमा चौधरी (युवा फाउंडेशन),
डॉ. कुंदन कपूर (कामख्या सेवा संस्थान),
शुभम सिंह (अक्षरदीप सेवा ट्रस्ट)।

इसके अतिरिक्त, विशेष श्रेणी में महिला भूमिहार समाज की डॉ. राजलक्ष्मी राय एवं पूनम जी को भी सम्मानित किया गया।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा (IIT BHU), प्रो. जगदीश राय (अध्यक्ष, दिवि फाउंडेशन), प्रो. ए. जैन (IIT रुड़की), प्रो. राकेश उपाध्याय (सह कार्यवाह, काशी प्रांत, प्रोफेसर विद्यापीठ), प्रो. तेज प्रताप सिंह (BHU), महाराज सचिंद्रानंद जी, श्रीकुल पीठ श्री सुमित सिंह (भारत सरकार), प्रो. मोहम्मद आरिफ (विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, MGKVP), डॉ. स्वाति त्यागी तथा डॉ. संघदीप गौतम सहित कई विशिष्ट अतिथि एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा दिवि वेलफेयर सोसाइटी ने समाज में प्रेरक योगदान देने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें