शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क पर मचाया तांडव, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे


गाजीपुर।शहर के कठवा मोड़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बालू लदे ट्रक ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर मौत का खेल शुरू कर दिया। ट्रक की चपेट में आने से स्कूल से घर लौट रहे बच्चों से भरा एक बस और टैंपो बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने अभिभावकों और राहगीरों की सांसें अटका दीं।

धूल के गुबार और नशे में ड्राइविंग प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बालू लदा ट्रक इतनी तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहा था कि सड़क पर धूल का भारी गुबार उठ गया, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी इसी धुंध के बीच स्कूली बच्चों को ले जा रहे वाहन गुजर रहे थे। ट्रक चालक ने नशे की हालत में न केवल सड़क पर स्टंट किया, बल्कि ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही स्कूली बस में मासूमों की जान जोखिम में डाल दी।


यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने दिखाई सक्रियता घटना की जानकारी और स्थानीय लोगों की सूचना पर यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने तत्परता दिखाई उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रक को ट्रेस किया और उसे रोक लिया। चालक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। यातायात प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत सख्त कार्रवाई की गई है और ट्रक को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है।


यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कार्रवाई के बाद कड़े शब्दों में चेतावनी दी है उन्होंने कहा

“सड़क सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त ट्रक चालक शराब के नशे में था, जिससे स्कूली बच्चों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया था। हमने धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और स्टंटबाजों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस का अभियान निरंतर और सख्ती से जारी रहेगा।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें