शादी की खुशियों में पड़ा खलल, टेंट लगाने के विवाद में चले लाठी-डंडे, कई घायल


बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चक बेनी रामपुर में शनिवार को शादी वाले घर में उस वक्त कोहराम मच गया, जब टेंट लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बबूल की डाल काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें लड़की पक्ष के कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पूजा गोंड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक बेनी रामपुर निवासी प्रहलाद गोंड के घर आज बारात आनी थी परिवार के लोग और रिश्तेदार बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे और टेंट लगाया जा रहा था। टेंट लगाते समय रुकावट बन रही एक बबूल की डाल को काटने को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी हो गई।

घायल पूजा गोंड के चाचा प्रहलाद गोंड ने आरोप लगाया कि बबूल की डाल काटने के विवाद में विपक्षी एकराय होकर लाठी-डंडे लेकर आ धमके और हमला बोल दिया इस हमले में लड़की पक्ष के कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। मारपीट की घटना के बाद शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पूजा गोंड की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज सादात में चल रहा है।


थानाध्यक्ष बहरियाबाद ने बताया कि “पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें