गाजीपुर (भांवरकोल): जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम गोड़ी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक गरीब महिला के घर को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया सिर से छत छिन जाने के बाद अब पीड़िता अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। आरोप है कि खुद को ‘नेता’ बताने वाले आरोपी ने पहले छेड़खानी की और अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
राख के ढेर में बदली गृहस्थी – पीड़िता संगीता पत्नी राजू राम ने बताया कि उसके पति मजदूरी करने बाहर गए थे वह घर पर अकेली रहती थी बीती रात रंजिशन उसके घर में आग लगा दी गई। देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर में रखा राशन, कपड़े और जरूरी सामान जल गया है।
रात भर लाठियां लेकर घर घेर रहे हैं –“पीड़िता का आरोप है कि आरोपी इकबाल राम और उसके साथी उसे चैन से जीने नहीं दे रहे। घर जलाने के बाद भी उनका मन नहीं भरा। महिला ने रोते हुए बताया, “वे लोग रात भर लाठी-डंडा लेकर हमारे घर को घेरे रहते हैं। कहते हैं कि अगर बाहर निकली तो जान से मार देंगे। दहशत के माहौल में महिला अपने बच्चों के साथ जले हुए घर के कोने में दुबकी हुई है।”
क्या था विवाद?-
पीड़िता के अनुसार, 5 नवंबर 2025 की रात आरोपी दीवार फांदकर उसके घर में घुस आया था और छेड़खानी की कोशिश की थी। जब महिला ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गया था इसी खुन्नस में अब उसने महिला का आशियाना उजाड़ दिया।पीड़िता का कहना है कि आरोपी खुद को नेता बताता है और कहता है कि “मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, मैं प्रधान हूं।” इस दबंगई के चलते एक गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है और अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहा है।
पीड़िता ने बताया कि घर जलने की सूचना जब हमने 100 नंबर को दी तो वो आए और मोहम्दाबाद में शिकायत करने की सलाह देकर चले गए।
