ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न


सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का भदौरा ब्लॉक संसाधन पर गुरुवार को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आयोजित 72 वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी अधिकारी सेवराई संजय यादव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी व नायब तहसीलदार पंकज कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के मार्च पास्ट और सलामी के बाद हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि संजय यादव ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और बच्चों के चेहरे पर उत्साह और उमंग नजर आ रही थी।

मुख्य अतिथि संजय यादव ने अपने संबोधन में परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, खेल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। इसमें न कोई हारता है और न कोई जीतता है। हारने वाली टीम को जीतने वाली टीम से सीखने का अवसर मिलता है, और यही खेल की असली भावना है। उन्होंने बच्चों से खेल की भावना को बनाए रखते हुए विद्यालय और क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाने का आह्वान किया।

प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में विशाल ताजपुर कुर्रा व दूसरे स्थान पर विनय कुशवाहा कंपोजिट विद्यालय सेवराई,100मीटर दौड़ में विशाल ताजपुर कुर्रा,द्वितीय संजीत बबुरहनी,200 मीटर दौड़ में विनय कुशवाहा कंपोजिट सेवराई, द्वितीय संजीत कुमार परहनी, 400 मीटर दौड़ में प्रथम विशाल सरैला, द्वितीय रोशन सरैला, खो खो प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय लहना, द्वितीय बबुरहनी, कबड्डी प्रथम ताजपुर कुर्रवा द्वितीय कंपोजिट बारा की टीम रही । उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अंकित प्रजापति कंपोजिट विद्यालय बभनौलिया व द्वितीय स्थान पर वीरू कुमार कंपोजिट विद्यालय मनिया,200 मीटर दौड़ में रविकिशन कंपोजिट विद्यालय सेवराई व दूसरे स्थान पर बीरू कुमार मनियां,400 मीटर दौड़ में विशाल राजभर सायर व द्वितीय स्थान पर वीरू कुमार मनियां, खो खो प्रतियोगिता में प्रथम पीएमश्री बभनौलिया व द्वितीय स्थान पर कंपोजिट विद्यालय सरैला रहा ।

कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र पटेल,सुभाष यादव, संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र राम, नागेश्वर राम, अनिल यादव, जनार्दन यादव, विवेक सिंह, मसूद का फिल्म, दीपक राहुल प्रजापति, नितेश सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, अभय कुमार और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चितानंद उपाध्याय व संचालन कुमार प्रवीण और संजय सिंह ने संयुक्त रूप से निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, और आयोजन के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता न केवल बच्चों की खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि उन्हें एकजुट होकर टीम भावना में कार्य करने की प्रेरणा भी देती है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें