गाजीपुर ।जनपद गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अपने सघन अभियान के तहत आज एक बड़ी और निर्णायक सफलता हासिल की है। स्वाट टीम, थाना जंगीपुर और थाना बिरनो की संयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 6 अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 3 शातिर बदमाशों को पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 6 गोवंश, गौ तस्करी में उपयोग किए जा रहे एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप वाहन, साथ ही अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया गिरफ्तार बदमाश बिहार, चंदौली, जौनपुर और प्रतापगढ़ जैसे विभिन्न जनपदों से जुड़े हुए थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी और मुठभेड़?
थाना बिरनो प्रभारी गश्त के दौरान जब ग्रीनफील्ड रमदोपुर मोड़ के पास मौजूद थे, तो उन्होंने गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर जंगीपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार संदिग्ध पिकअप और एक स्कॉर्पियो को देखा बिरनो थानाध्यक्ष ने तत्काल वाहनों का पीछा शुरू किया और थानाध्यक्ष जंगीपुर और स्वाट टीम प्रभारी को सूचित किया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर रसूलाबाद के पास जब वाहनों को रोका, तो बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की जिससे मो0 सुहेल खान, शशिकान्त राणा, और रंजीत कुमार के पैरों में गोली लग गई जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। 3 अन्य बदमाशों युवराज कुमार, अजीत यादव, और सर्वेस यादव को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के इन अभियुक्तों के कब्जे से पिकअप के साथ 6 गोवंश 1 स्कॉर्पियो तथा भारी मात्रा में असलहे बरामद किए। स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा,थानाध्यक्ष बिरनो बालेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष जंगीपुर अतुल मिश्रा ने अपनी टीम के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया तथा उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के संबंध में थाना जंगीपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
