गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 10 लाख रुपये का गांजा और मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जमानियां थाना पुलिस टीम ने बरूइन नहर चौराहा के पास चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हरिओम जायसवाल पुत्र रामाकान्त जायसवाल तथा शिवकुमार पुत्र स्व. मोतीचंद पासी के रूप में हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त हरिओम जायसवाल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें मारपीट, जान से मारने की धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं तथा शिवकुमार का यह पहला दर्ज मामला है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें