संवाददाता लोक अधिकार- त्रिलोकी नाथ राय
सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के निर्माण पुरुष – पारस नाथ राय
दृढ़ संकल्प एवं अडिग इच्छाशक्ति के धनी थे लौहपुरुष – ओमप्रकाश राय
जंगीपुर। स्थानीय जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” पदयात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस पदयात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय और विशिष्ट अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय रहे।
पदयात्रा जंगीपुर थाना फोरलेन तिराहे से शुरू होकर लावा मोड़, यादव मोड़, बाजार होते हुए जंगीपुर मंडी में गोष्ठी के बाद संपन्न हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि पारसनाथ राय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता निर्माता थे और उन्होंने 562 से ज्यादा रियासतों को सफलता पूर्वक एकीकृत किया जो उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी।
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि सरदार पटेल को “लौह पुरुष” की उपाधि अपने ढृढ संकल्प और अडिग इच्छाशक्ति के कारण मिली। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल मजबूत और व्यवहारिक नेता थे और नेतृत्व के प्रति उनका दृष्टिकोण व्यहारिक और समझौता न करने वाला था। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए। ओमप्रकाश राय ने पदयात्रा में शामिल सहभागी सभी विद्यार्थियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राम नरेश कुशवाहा, कुंवर रमेश सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, ब्लाक प्रमुख सीता सिंह, लालजी गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अवधेश राजभर, प्रवीण सिंह, जिला मंत्री राकेश यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राम नरेश कुशवाहा, विधानसभा संयोजक मनोज सिंह, वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा, जिला मिडिया प्रभारी शशीकांत शर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेश राम, विधानसभा सोशल मिडिया संयोजक प्रमोद राय, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रफुल्ल चंद्र राय, विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष श्रवण राम, संतोष प्रजापति, सुनील कुशवाहा, शिवमुनि चौहान, प्रासू सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह व सीता सिंह, पूर्व नगर चेयरमैन लालजी गुप्ता व सत्यनारायण गुप्ता, युवा नेता आषुतोष चतुर्वेदी (पिंटू चौबे), रंजू शर्मा, कौशल्या यादव, सरोज भारती, युवा समाजसेवी अनिल साहनी बिंद और सैकड़ों विद्यालय के बच्चों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने जन गण मन राष्ट्रगान कराया। गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता पुर्व विधानसभा प्रत्याशी राम नरेश कुशवाहा ने की और कुशल संचालन जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने किया।
