नंदगंज (ग़ाज़ीपुर)। बाल दिवस के अवसर पर नंदगंज क्षेत्र के विद्यालयों में बुधवार की सुबह से ही बच्चों में उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-संवरे हुए विद्यालय पहुँचे। कई बच्चे अपने साथ खेल-कूद की सामग्री लेकर आए, तो कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विशेष तैयारी में व्यस्त दिखे।
विद्यालयों में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद, क्विज़ और समूह गीत शामिल रहे। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सेदारी कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने चाचा नेहरू के जीवन और उनके बच्चों के प्रति प्रेम पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रमों के समापन पर बच्चों को मिठाइयाँ, पुरस्कार और उपहार वितरित किए गए।
बच्चों की हँसी-खुशी और उल्लास से पूरे विद्यालयी वातावरण में उत्सव की रंगत छाई रही।
