आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायब, प्राथमिक शिक्षक पढ़ा रहे आँगन बाड़ी के बच्चों को


गाजीपुर: सादात ब्लॉक के शिशुआपार गांव में आंगनवाड़ी केंद्र पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर लोक अधिकार समाचार की टीम ने मौके का दौरा किया, जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं और बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पढ़ा रहे थे गुरुवार को लगभग 11:30 बजे दैनिक भास्कर टीम के पहुंचने पर पाया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर कोई भी कार्यकर्ता या सहायिका मौजूद नहीं थी। केंद्र के बच्चों को बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक पढ़ा रहे थे और वे मिड-डे मील योजना के तहत भोजन भी कर रहे थे ग्रामीणों ने शिकायत की कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपना कार्य ठीक से नहीं करती हैं और सरकार द्वारा दिए जाने वाले पोषाहार व अन्य सामग्रियों का वितरण भी नहीं किया जाता है। ग्रामीणों राकेश, आदर्श और मनोज ने बताया कि केंद्र में काफी भ्रष्टाचार है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नियुक्त कार्यकर्ता शांति राय वाराणसी में रहती हैं और गांव में मौजूद नहीं रहतीं। उनकी सहायिका प्रेमा देवी शांति राय के व्यक्तिगत घरेलू कार्य करती हैं प्राथमिक सहायक शिक्षक अजीत कुमार यादव,रवि प्रकाश यादव, लालबहादुर, प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार शर्मा मौक़े पर रहे इस संबंध में विकास खंड सादात की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शिखा ने बताया कि शिशुआपार में शांति राय और मनीषा रानी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त हैं, जबकि प्रेमा देवी और संजय देवी सहायिका हैं। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति 10-15 दिन पहले ही हुई है और वे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगी।

रिपोर्ट प्रद्युम्न कुमार राय

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें