गाजीपुर: पोस्ता घाट पर गंगा नदी में डूबे तीन किशोरों में से तीसरे किशोर का शव भी बरामद कर लिया गया है। 3 दिन से चल रहे रेस्क्यू अभियान के बाद कल देर शाम कुंदन का शव गौसपुर के पास मिला है। दोनों किशोरो का शव कल ही बरामद कर लिए गया था। हादसे के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। दरअसल गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता घाट पर 9 नवंबर को उसे समय बड़ा हादसा हो गया था जब कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत निवासी तीन किशोर आदित्य जायसवाल 16 वर्ष, पुत्र सुरेश जयसवाल, हिमांशु उर्फ मंडोल 15 वर्ष,पुत्र सुमंत,और कुंदन गंगा में स्नान करने उतरे थे। तेज धार के बहाने के कारण तीनों किशोर डूब गए घटना के बाद से ही स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। 48 घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार को आदित्य और हिमांशु का शव बरामद कर लिये थे, बुधवार की शाम 4 बजे मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के पास तीसरे किशोर कुंदन का शव भी मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों किशोर महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। लेकिन अंतिम संस्कार के बाद गंगा में स्नान करना तीनों को भारी पड़ गया। हादसे की खबर के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है, पूरे बहादुरगंज नगर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है।। तीनों किशोरो का एक साथ गांगा में डूब जाना पूरे इलाके के लिए गहरा सदमा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, प्रशासन ने लोगों से अपील की की गंगा में स्नान करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें ।
पोस्ता घाट पर गंगा में डूबे तीन किशोरों में से तीसरे का शव भी हुआ बरामद

