घोसी। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घोसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हवलदार कुमार पंकज अपने दायित्व पर उपस्थित पाए गए। एसडीएम ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित थे। इस पर एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। मरीजों को समय पर उपचार और आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। जो कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि स्वच्छता, दवा उपलब्धता और मरीजों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
