पोखरे में डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत, गाजीपुर के सौरी गांव में पसरा मातम


थाना शादियाबाद क्षेत्र के ग्राम सभा सौरी में एक 28 वर्षीय युवक की पोखरे में डूबने से दुखद मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू राजभर के रूप में हुई है मोनू परिवार का इकलौता कमाने वाला था, जो मजदूरी कर घर चलाता था। इस हृदय विदारक घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दो दिन से लापता था मोनू

मृतक के बड़े भाई सोनू राजभर ने बताया कि मोनू मजदूरी का काम करता था और वह दो दिन पहले काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने हर संभव जगह उसकी तलाश की, मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका सोमवार की सुबह, जब ग्रामीण शौच के लिए पोखरे की ओर गए, तो पानी में एक शव को उतराता देख वह सन्न रह गए। ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और युवक को पोखरे से बाहर निकाला गया। बाद में उसकी पहचान लापता मोनू राजभर के रूप में हुई घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मोनू की मौत की खबर सुनते ही मां किशुन देई और भाई सोनू व मनोज समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामले की पुष्टि करते हुए उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह ने बताया कि शव को पोखरे से बाहर निकलवा लिया गया है तथा पंचनामा की कार्यवाही पूरी की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें