पोस्ता घाट पर हुआ दर्दनाक हादसा, गंगा में डूबे तीन युवक, पूरे घाट पर मचा कोहराम


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पोस्ता गंगा घाट पर रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दाह संस्कार में शामिल होने आए तीन युवक नहाने के दौरान गंगा में डूब गए, जिससे पूरे घाट पर अफरा-तफरी और कोहराम मच गया। यह हादसा इतना अचानक हुआ कि वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।

सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक गाजीपुर के बहादुरगंज इलाके से अपने परिचित के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए पोस्ता घाट पर पहुंचे थे। शवदाह की प्रक्रिया चल ही रही थी कि इसी बीच तीनों युवक गंगा में स्नान करने उतर गए। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान एक युवक अचानक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के प्रयास में दूसरे और तीसरे युवक भी डूब गए।

घटना के कुछ ही पलों बाद घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए दौड़े, लेकिन जब तक बचाव की कोशिशें शुरू होतीं, तीनों युवक पानी में समा चुके थे। इस हादसे की सूचना मिलते ही श्मशान घाट पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

डूबने वाले युवकों की पहचान आदित्य जायसवाल, मंडोल और कुंदन मौर्य के रूप में हुई है। सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। तीनों आपस में मित्र थे और बहादुरगंज क्षेत्र के निवासी थे।

गंगा घाट पर माहौल इतना गमगीन हो गया कि जहां एक ओर दाह संस्कार चल रहा था, वहीं दूसरी ओर तीन नई लाशों की तलाश की जा रही थी। लोगों ने कहा कि ऐसी घटना ने “जीवन और मृत्यु” दोनों को एक साथ सामने रख दिया, एक ओर विदाई का शोक था, दूसरी ओर तीन जवान जिंदगियों के चले जाने का दर्द।

सदर उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि गोताखोरों की सहायता से मृतकों की खोजबीन जारी है। एन डी आर एफ की टीम को सूचित किया जा चुका है, कल सुबह तक टीम के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एन डी आर एफ टीम आने के बाद सघन खोज अभियान चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें