भांवरकोल। कार्तिक पुर्णिमा के अवसर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की। क्षेत्र के शेरपुर,सेमरा, वीरपुर, पलियां ,कोटवां स्थित गंगा घाटों पर अल सुबह भोर से ही स्नानार्थियों की काफी भीड़ रही। स्नानोंपरांन्त श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती एवं पूजन कर परिवार के कल्याण की कामना की। देव दीपावली पर क्षेत्र के सभी देवालयों में दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली पूरे धार्मिक आस्था से मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र के कुंडेसर गांव में अतिप्राचीन दो दिवसीय ददरी मेले का शुभारंभ हुआ। दो दिन तक चलने वाले इस मेले में आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने मिठाई आदि की जमकर खरीदारी की। मेले में चरखी,टोरटोरा, कठघोड़वा आदि पर बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले में जलेबी,गुड़ की खझुली, लकठा, मुमफली सहित अन्य मिठाईयों की खुब बिक्री हुई। सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय , चौकी इंचार्ज मच्छटी श्याम सिंह बदल-बल चक्रमण करते रहे। रात्रि में मेले की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैनाती की गई थी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू, देवेन्द्र प्रताप सिंह ,विनय कुमार सिंह, अशोक सिंह , चंद्रप़काश सिंह, शिवमुनि मास्टर आदि लोग मेले में प्रकाश आदि की व्यवस्था में जुटे रहे।
कार्तिक पूर्णिमा पर कुंन्डेसर में दो दिवसीय अति प्राचीन ददरी मेला शुरू
