ढोरही में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न


कुशीनगर ।विशुनपुरा विकास खंड के अंतर्गत ढोरही ग्राम सभा में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आदरणीय विजय कुमार दूबे तथा विशिष्ट अतिथि पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल रहे।

इस अवसर पर विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य वरुण राय, वरिष्ठ भाजपा नेता नथुनी कुशवाहा, बीएसए राम जियावान मौर्य, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, वर्तमान मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।हलाकि कार्यक्रम को अंतिम रूप देने वाले के निष्क्रियता व प्रचार प्रसार कम होने के कारण क्षेत्रीय जन की उपस्थिति नगणर्य रही ।

कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यालय निर्माण को क्षेत्र के शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। समारोह में ग्रामवासी एवं स्थानीय शिक्षण संस्थानों के शिक्षक-शिक्षिकाओ सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें