संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भांवरकोल। स्थानीय तहसील अंतर्गत कुंडेसर गांव के समीप प्रहलादपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर की तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक बछड़े को टक्कर मार दी, जिससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें सुधांशु (पुत्र सुरेश राम) सहित दो अन्य शामिल हैं।
स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, क्योंकि छुट्टा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं आम हो रही हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि आए दिन कोई न कोई राहगीर आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में घायल हो जाता है।
लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और आवारा पशुओं के नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर करती है।
