नंदगंज (ग़ाज़ीपुर)।तीन चार दिन की बारिश ने नंदगंज बाजार के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नंदगंज बाजार का मुख्य मार्ग कीचड़ और बरसाती पानी से लबालब हो गया है, जिससे आमजन का आवागमन बाधित हो गया है। सुबह-शाम स्कूल आने-जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को फिसलन भरी सड़कों से होकर गुजरना पड़ रहा है। कई बार लोगों को गिरकर चोटें भी लग चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाजार में जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। हर वर्ष बारिश के मौसम में यही समस्या दोहराई जाती है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दुकानदारों और घरों के सामने कुछ लोगों ने अपने स्थान को ऊँचा करने के लिए मिट्टी डाल दी है, जिससे पानी नीचे सड़क पर जमा हो जाता है।
दुकानदार दीपक बताते हैं, “बारिश शुरू होते ही बाजार में सड़क पर पानी लग जाता है। ग्राहक आने से कतराते हैं, जिससे कारोबार पर असर पड़ रहा है।” वहीं स्कूल की छात्रा साक्षी ने बताया कि उन्हें रोज़ाना कीचड़ से होकर स्कूल पहुँचना पड़ता है, जिससे जूते और कपड़े गंदे हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। फिलहाल, नंदगंज बाजार के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन उनकी इस सालों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान जल्द निकाल सकेगा।
