पत्नी को जान से मारने की कोशिश नाकाम,पिड़ीता ने दर्ज कराई मुकदमा
लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । नगर पंचायत सेवरही थाना क्षेत्र के जानकीनगर वार्ड नंबर दो में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी पर अपनी भाभी से अवैध संबंध रखने और पत्नी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर सेवरही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जानकीनगर वार्ड नंबर दो निवासी मंजू देवी पत्नी सुरेंद्र राय ने थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पति सुरेंद्र राय, जो पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं, का अपनी भाभी शैल देवी पत्नी स्व. हरेंद्र राय से अवैध संबंध है। उन्होंने आरोप लगाया कि पति अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा भाभी शैल देवी और उनके पुत्र संजय राय पर खर्च करते हैं, जबकि पत्नी और बच्चों की अनदेखी करते हैं। इसको लेकर कई बार घर में विवाद हो चुका है।
महिला का कहना है कि 25 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे पति, शैल देवी और संजय राय ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर उसे जमीन पर गिराकर गला दबाने व जान मारने की कोशिश की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
महिला ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सेवरही धीरेंद्र राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है, तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
