सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित हुए समाजसेवी


लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर। सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और असहाय की निस्वार्थ मदद करने के कारण लोगों ने नगर पंचायत दुदही के समाजसेवी ज्ञान प्रकाश उर्फ मुन्ना भाई को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है।
नगर पंचायत दुदही निवासी युवा समाजसेवी ज्ञानप्रकाश उर्फ़ मुन्ना भाई समाजसेवा के क्षेत्र में एक नयी पहचान बन गए है। समय समय पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में समाज के गरीब, वंचित और असहाय लोगों की निस्वार्थ मदद करने के लिए जाने जाने वाले ज्ञान प्रकाश को छठ महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में श्री महाकाल सेवा समिति के लोगों ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के लोगों ने राष्ट्रीय सनातन सेना के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता मनोज कुंदन को भी सम्मानित किया। उपस्थित श्रद्धांलुओं को सम्बोधित करते हुए मनोज कुंदन और ज्ञान प्रकाश ने आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिन दुःखियों की सेवा पुनीत कार्य है। समाज के सक्षम लोगों को भी इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता उपाध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता, संदीप कुशवाहा, विनोद रौनियार चंदन सिंह, नागेंद्र यादव, मुकेश सिंह, भोलू सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें