ढोलहा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर मे बहनोई–साले की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोलहा बाजार स्थित मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पास सोमवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बहनोई और साले की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान जमशेद पुत्र मुस्तकीम निवासी ढोलहा तथा उसके बहनोई शमसुद्दीन निवासी लालाडीह के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे सांसद विजय कुमार दूबे ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कोटवा भेजवाया, जहाँ डॉक्टरों ने जमशेद और शमसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें