बहादुरगंज गाज़ीपुर।। लोक आस्था तथा सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के अवसर पर नगर के भिन्न घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और यह सैलाब नगर के विभिन्न घाटों पर देखने को मिला। जिसमें सुबह से ही व्रती महिलाएं छठ की तैयारियों में जुट गई थीं और नवीन परिधानों से सुसज्जित होकर अपने पुत्र एवं पति की दीर्घायु के लिए भगवान भास्कर से आशीर्वाद मांगा और इसके लिए सभी महिलाएं अपने अपने मोहल्लों के करीब के घाटों पर बेदी बनाकर विधिवत विधि विधान से सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की जिसमें पुरानीगंज घाट, पठानटोली स्थित मां काली घाट, पठान टोली घाट, करधान घाट, शिवाला घाट, महावीर घाट पर डाला छठ पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। तो वहीं पर नगर पंचायत की तरफ से सभी घाटों पर साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत कर्मचारी पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर लगे रहे और आज शाम 4 बजे तक वह कार्य करते हुए दिखाई पड़े। इस मौके पर चौकी प्रभारी बहादुरगंज पुष्पेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल श्रद्धालुओं की निगरानी करने के लिए सभी घाटों पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे वहीं पर रामलीला कमेटी,बर्नवाल समिति तथा बाबा अवधूत मुनि की तरफ से जल जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर योगेंद्रनाथ राय, संतोष बर्नवाल, अमरनाथ मौर्या, अर्जुन मद्धेशिया ,विनोद बर्नवाल, दारा मद्धेशिया,आनंद राय, शक्ति जायसवाल, पट्टू बर्नवाल,टिक्की जायसवाल, गोलू वर्मा, संतोष जायसवाल, हरिशंकर राय, आदि व्यवस्थापक के रूप में महावीर घाट,विजय राघव संगत कुटी, तथा सती माई घाट पर सुचारू रूप से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
