शेरपुर कलां/गाजीपुर। पत्रकारिता और मीडिया जगत से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है भारत एक्सप्रेस न्यूज़ के समूह संपादक और सीईओ उपेंद्र राय के भाई का निधन हो गया इस क्षति से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई और उपेंद्र राय के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
व्यक्तिगत क्षति, शोक में डूबे समस्त पत्रकार
उपेंद्र राय देश के जाने-माने और प्रतिष्ठित पत्रकारों में से एक हैं तथा इस व्यक्तिगत क्षति से उन्हें गहरा आघात लगा है। उनके भाई का असमय चले जाना परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।बताया जा रहा है कि निधन की खबर मिलते ही उपेंद्र राय दिल्ली से अपने पैतृक स्थान के लिए रवाना हुए तथा उनके पैतृक आवास पहुंचने के पश्चात अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
मीडिया जगत ने जताया दुःख
देशभर के पत्रकारों, संपादकों और मीडिया संस्थानों ने इस दुःख की घड़ी में उपेंद्र राय और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को उनके सहयोगियों और मित्रों ने इस कठिन समय में ढांढस बांधा।
