गाज़ीपुर-चोचकपुर रोड पर ‘घूरनबाज़ार’ की बदहाली, जलभराव और टूटी सड़क से आवागमन दूभर, लोग परेशान


गाज़ीपुर। गाज़ीपुर-चोचकपुर रोड पर स्थित घूरनबाज़ार क्षेत्र के निवासियों को जलभराव और सड़क की बदहाली के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह महत्वपूर्ण मार्ग दैनिक आवागमन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

कीचड़ और गड्ढों से दुर्घटना का खतरा: बारिश के मौसम के बाद से ही इस क्षेत्र की स्थिति अत्यंत खराब बनी हुई है जलभराव के कारण सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं और चारों ओर कीचड़ पसरा है इससे दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाले की उचित निकासी न होने के कारण मानसून के बाद भी यह स्थिति लगातार बनी हुई है।

पैदल चलना भी मुश्किल: एक स्थानीय नागरिक, जो साइकिल पर इस बदहाल रास्ते से गुजर रहे थे, अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि “इस क्षेत्र से गुजरना अब रोज की एक बड़ी चुनौती बन गई है। सड़क के टूटने और पानी भरने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या पर ध्यान देना चाहिए।”

घूरनबाज़ार के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (पी०डब्ल्यू०डी०) से पुरजोर मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही कोई निर्णय लिया जाए जिससे रोजमर्रा के कार्यों में कोई रुकावट न आए तथा मरम्मत कार्य हो जाने के पश्चात दुर्घटना की आशंका भी कम हो जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें