बहादुरगंज (गाज़ीपुर)। कस्बा क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है, जबकि पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। ताजा घटना में, हौसला बुलंद चोरों ने प्रकाश पर्व दीपावली के दिन सोमवार की रात्रि को बस स्टैंड स्थित रामलीला मैदान, बहादुरगंज मार्ग निवासी मुख्तार अहमद के घर के सामने खड़ी टोटो ई-रिक्शा पर हाथ साफ कर दिया और उसे लेकर भाग गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूसरे दिन सुबह जब मुख्तार ने अपनी गाड़ी को देखा तो वह गायब थी मुख्तार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। मुख्तार ई-रिक्शा चलाकर अपने घर का जीवन यापन करते थे। गाड़ी चोरी होने से वह और उनका परिवार बेहद मायूस है।चोरों ने वहीं बगल में एक व्यक्ति के अहाते में खड़ी ढाला गाड़ी को भी चुराने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में सड़क पर बने एक बड़े नाले में ढाला गाड़ी का पहिया पड़ जाने के कारण चोर उसे वहीं छोड़कर भाग गए।
क्षेत्र में दहशत का माहौल: क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में जबरदस्त जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि पिछले दो महीनों के अंदर लगभग एक दर्जन लोगों के घरों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम है। दुस्साहसी चोरों के कारण नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों में सवाल खड़े हो रहे हैं।
