गाजीपुर: जनपद गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, आज थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने बिहार और बंगाल वध के लिए ले जाए जा रहे 05 गोवंश (02 गाय और 03 बछड़ा) के साथ तीन गोतस्करों को गिरफ्तार किया है थाना मुहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा कठउत गांव के पास मेन रोड पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके से तीन अभियुक्तों को पकड़ा, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा गिरफ्तार गोतस्करों ने पूछताछ में फरार तस्कर का नाम सैफ पुत्र अख्तर निवासी नोनहरा, थाना नोनहरा,गाजीपुर बताया।
गोतस्करों ने यह भी खुलासा किया कि वे मुमताज निवासी नोनहरा के साथ मिलकर काम करते हैं और गोवंश को गौसपुर ले जाकर नाव के माध्यम से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल में ऊँचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें काफी मुनाफा होता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता
चौथी राम पुत्र स्व० जगदीश, निवासी ग्राम इग्लिसपुर, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर। (इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है)
आनन्द कुमार पुत्र धीरज राम, निवासी ग्राम इग्लिसपुर, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर।
गुफरान अली पुत्र हामिद हाश्मी, निवासी सावट, थाना दुर्गावती, जनपद कैमुर (भुभुआ) बिहार प्रान्त, हाल पता रिश्तेदार वशीर निवासी नोनहरा चौक, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर।
“फरार अभियुक्त और मुख्य सरगना की तलाश जारी है”
