संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर: मुहम्मदाबाद स्थानीय तहसील अंतर्गत शेरपुर कलां गाँव के अभिषेक राय का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 𝗜𝗦𝗥𝗢 में वैज्ञानिक पद पर हुआ है समाचार सुनकर क्षेत्रवासी शेरपुर कलां निवासी राकेश राय के घर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामना देने पहुंच रहे हैं अभिषेक राय के पिता राकेश राय ने बताया कि अभिषेक बचपन से ही बहुत कुशाग्र बुद्धि के छात्र थे, फिलहाल अभिषेक राय आई आई टी जोधपुर में एम टेक के छात्र है इस खुशखबरी से केवल शेरपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे गाज़ीपुर जनपद के लिए गौरव की बात है।ग्रामवासियों ने बताया कि अभिषेक हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे और अंततः इसरो जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में इनको नियुक्ति मिली, समस्त क्षेत्रवासी गदगद और प्रफुल्लित है बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से ग्रामप्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय, ज्ञानेंद्र राय पहलवान, अखिलानंद राय, दीपक राय, मनोज राय इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें।
