मरदह भाजपा मंडल में पिछड़ा वर्ग की बैठक हुई संपन्न, शिक्षा पर दिया जोर


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

गाजीपुर: 376 विधानसभा जंगीपुर के मरदह दक्षिणी मंडल के ग्राम सभा बौरी में युवा नेता व समाजसेवी अनिल साहनी बिंद के आमंत्रण पर पिछड़ा वर्ग की एक चिंतन बैठक संपन्न हुई।

समाजिक चर्चा में जिला महामंत्री अवधेश राजभर , जिला मंत्री सुरेश बिंद जी के साथ बिंद समाज के अहम बिंदु पर चर्चा हुई ।मुख्य रूप से जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने पार्टी द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए चलाए गए विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया और जिला मंत्री सुरेश बिंद ने समाज के युवाओं को अपने समाज की नयी पीढी को शिक्षित करने, हर घर में शिक्षा को पहुंचाने के लिए और पिछड़ा समाज में व्याप्त व्यसनों को समाज से बाहर निकाल फेंकने के लिए संकल्पित कराया ।

कार्यक्रम में रुहीपुर, सुदया, गडरी, डाडेबन, गोरया,फत्तेपुर जैसे क्षेत्र के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे पूर्व मंडल महामंत्री प्रमोद राय ने कहा कि आप लोग संगठित होकर अपने समाज को वर्तमान परिवेश में लायें जलसेना से सेवा निवृत्त होकर अनिल साहनी बिंद द्वारा समाज को एकत्रित करने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है।और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को सार्थक कर रहे हैं।और हुए आये हुए सभी सम्मानित जनों का अभिवादन करते हुए समापन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता खोजापुर निवासी सुरेंद्र बिंद एवं कुशल संचालन युवा नेता अनिल साहनी बिंद ने किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें