ग़ाज़ीपुर/जमानियां। सुहवल पावर हाउस, में निष्कासित ठेकेदार एसएसओ को लेकर गंभीर अनियमितताओं का पर्दाफाश हुआ है। एक तरफ उस पर नौकरी के साथ ठेकेदारी करने का आरोप है, वहीं दूसरी तरफ पावर हाउस सुहवल के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के चैट से खुलासा हुआ है जिसमें अवर अभियंता आशीष का लाइनमैनो द्वारा एसएसओ पर ड्यूटी में अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतों को नजरअंदाज करने का मामला संज्ञान में आया है।
पावर हाउस सुहवल के आधिकारिक व्हाट्सएप चैट से ठेकदार एसएसओ का ड्यूटी में अनियमितता का खुलासा: सुहवल पावर हाउस के व्हाट्सएप ग्रुप की चैट से यह साबित होता है कि ठेकेदार एसएसओ अपने कार्य के प्रति बहुत ही ज्यादा लापरवाह था, 7 जुलाई 2025 की चैट में, ग्रुप में एक सदस्य ने रात 11:34 पर शिकायत की कि संविदा एसएसओ की ड्यूटी शाम 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक थी, लेकिन वह 10:00 बजे ही घर चले गए, किंतु अवर अभियंता द्वारा मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया ना ही कोई प्रतिक्रिया दी गई
सूत्रों से खबर है कि अवर अभियंता आशीष को संविदा SSO की ड्यूटी अनियमितता और ठेकेदारी की गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर कभी कोई कार्रवाई नहीं की। सूत्र बताते हैं कि शिकायत पड़ने के अगले दिन ही ठेकेदार एसएसओ ने कारवाई होने के डर से इस्तीफा दे दिया था तथा उच्च अधिकारियों द्वारा इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था।
“प्रश्न यह है कि ठेकेदार एसएसओ की फर्म कितनी पुरानी है तथा ठेकेदार एसएसओ बिजली विभाग में कितने समय से ठेकेदारी कर रहा है इस संबंध में अब तक कोई जांच क्यों नहीं की गई? आखिर ठेकेदार एसएसओ को किस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से अब तक संविदा कर्मी एसएसओ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही कोई जांच हुआ।”
