गाजीपुर: जैसे-जैसे पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, बरहपुर ग्राम सभा में भी राजनीतिक हलचल तेज़ होती जा रही है। इस बार ग्राम प्रधान पद के लिए संभावित दावेदारों के नामों की चर्चा गांव की चौपालों से लेकर चाय की दुकानों तक हो रही है विकास, पारदर्शिता और बुनियादी सुविधाओं की कमी इस चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनते दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अबकी बार वे ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहते हैं जो वादे नहीं, ज़मीनी स्तर पर काम करे अब देखना यह है कि जनता किस चेहरे पर भरोसा जताती है और किसे ग्राम सभा की कमान सौंपती है चुनाव की जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, नए-नए दावेदार भी मैदान में उतर रहे हैं। वहीं कुछ पुराने चेहरे भी फिर से किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं।ग्राम सभा में मुकाबला दिलचस्प होने के पूरे आसार हैं। अब ग्रामीणों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि इस बार बरहपुर का ताज किसके सिर बंधेगा।
