कुशीनगर । पटहेरवा थाना के स्थानिय टोला निवासी एक विवाहिता कि रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।सोमवार की सुबह परिजन शव को लेकर दाह संस्कार के लिये श्मशान पहुचे थे कि विवाहिता के मायके वाले पुलिस के साथ श्मशान पहुच गए।मायके के लोग शव का पी एम कराने की जिद पर अड़ गए।स्थानिय पुलिस ने शव को चिता से उतार कर नायब तहसीलदार तमकुही की मौजूदगी में पी एम के लिये भेजा।जब कि महिला के ससुराल पक्ष ने मौत की वजह बीमारी बताया।
पटहेरवा थाना के स्थानिय टोला निवासी प्रदीप शर्मा की शादी रामकोला थाना क्षेत्र के इन्द्रसेनवा निवासी सोना विश्वकर्मा उम्र (29)बर्ष से पाच बर्ष पूर्ब हुई थी।बीते रविवार की रात सोना विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।सोमवार की सुबह परिजन शव का अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुचे थे।परिजन अभी तैयारी में जुटे थे कि मायके के लोग स्थानिय पुलिस के साथ वहाँ पहुच गए और शव को पी एम कराने की जिद पर अड़ गए।जब कि विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगो का कहना है कि वह बीमार रहती थी।पुलिस ने चिता से शव को उतार कर नायब तहसीलदार तमकुही कुंदन बर्मा के सामने शव को शील कराकर पी एम के लिये भेजवाया।पटहेरवा एस ओ विनय कुमार मिश्र ने बताया कि विवाहिता के मायके वालों के कहने पर शव को पी एम के लिये भेज दिया गया ।


