मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में आर एस एस स्वयं सेवकों द्वारा कई जगहों पर हुआ भव्य पथ संचलन


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद क्षेत्र के स्वयंसेवकों द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में कई जगहों पर भव्य पथ संचालन किया गया।

इस क्रम में सुबह आठ बजे शुरु होकर शाम ५ बजे समाप्त हुआ। सर्वप्रथम सुबह आठ बजे शेरपुर खुर्द में पथ संचलन प्राथमिक विद्यालय के बग़ल से आयोजित हुआ। जिसके संचालन हेतु विभाग संचालक सच्चिदानंद राय उपस्थित रहे ।उन्होंने संघ के कार्य विषय हेतु पांच परिवर्तन, दिसंबर में घर-घर संपर्क अभियान, सम्मेलन आदि विषयों पर पर चर्चा किया। इस कार्यक्रम के आयोजक मिथिलेश राय अश्वनी जी, प्रदीप सिंह जी, प्रभात जी, सतीश श्री नारायण सनातनी हिंदू, जागरण मंच, हरिमोहन प्रमोद जी शशांक शेखर जी, राजेश राय बागी इत्यादि रहे ।

द्वितीय कार्यक्रम 11 बजे हरिहरपुर प्राइमरी स्कूल से बैजलपुर हॉस्पिटल से पुनः हरिहरपुर में समापन हुआ इसके आयोजक कुबेरनाथ पांडे,आलोक राय योगेश जी, हरिमोहन, प्रदीप जी, प्रवीण ,श्री नारायण सनातनी हिंदू जागरण मंच , हिमांशु,विशाल , सहित सैकड़ों स्वयं सेवक बन्धु उपस्थित रहे तृतीय कार्यक्रम शाम चार बजे धार नगर के विवेकानंद कॉलोनी से सलेमपुर मोड, नटराज ,कटरा,फाटक, लाठी मोड , झंडा चौक गोलंबर से होते हुए पुनः विवेकानंद कॉलोनी समापन हुआ। आयोजक प्रमोद जी,दया जी विनोद जी, संजय जी,राजेंद्र जी कुश जी, अमित जी, योगेश जी, श्री नारायण सनातनी हिंदू जागरण मंच, प्रदीप जी ,हरिमोहन ,प्रवीन हिमांशु, विशाल, पंकज आदि सैकड़ों स्वयंसेवक रहे  स्वयं सेवकों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी ये कार्यक्रम आगामी एक सप्ताह तक अनवरत जारी रहेंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें