पुरानी रंजिश में तड़तड़ाई गोलियां, युवक को मारी गोली 


नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचरासी गांव में सुबह गोलियों की गूंज से इलाका थर्रा उठा। सुबह साढ़े छह बजे के करीब टहलने निकले पारस नाथ यादव पुत्र श्रीनाथ यादव पर सात हमलावरों ने घात लगाकर हमला बोल दिया। गोलियां चलीं, लाठियां बरसीं और पूरा गांव खौफ के साए में आ गया।

घायल पारस यादव ने बताया कि जब वह श्री अम्बिका यादव स्कूल के पास पहुंचे, तभी मनीष यादव, गोलू यादव समेत सात लोगों ने उन्हें घेर लिया। पहले एक गोली चली जो पास से निकल गई, लेकिन दूसरी गोली सीधी उनके दाहिने पैर की जंघा में जा धंसी। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की, जिससे उनका एक हाथ टूट गया और सिर फट गया। खून से लथपथ पारस वहीं गिर पड़े।

पारस के मुताबिक, यह हमला आठ महीने पुरानी रंजिश का नतीजा है। कुसम्ही कला गांव में एक बारात के दौरान उन्होंने मनीष यादव को बाइक चोरी करते देखा था और मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी पक्ष समझौते का दबाव बना रहा था और आज उन्होंने खुलेआम गोली चला दी।

घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज गाजीपुर भेजा गया। डॉक्टर स्वतंत्र सिंह के अनुसार, गोली निकाल ली गई है और पारस की हालत अब स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें