करंडा में चोरों का आतंक! पुलिस की नाक के नीचे लाखों की चोरी, गांव में दहशत, खुलासे में नाकाम थाना


करंडा थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों का गढ़ बन चुका है। पुलिस की गश्त और दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। एक के बाद एक हो रही चोरियों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। चोर बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि पुलिस केवल आश्वासन बांट रही है।

ताजा मामला थाना क्षेत्र के बयेपुर मड़ई गांव का है, जहां बुधवार की रात चोरों ने अंगद यादव के घर में धावा बोल दिया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरो ने दूसरी मंजिल तक पहुंच गए और बक्से में रखे लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सुबह जब घरवाले जागे तो अलमारी खुली और गहने गायब मिले घर में दहशत का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची

पीड़ित परिवार ने बताया कि सोने-चांदी के गहनों को कंबल में लपेटकर बक्से में रखा गया था, जिसे चोर आसानी से उड़ा ले गए।

गौरतलब है कि इससे पहले चोचकपुर में भूतपूर्व सैनिक रामशंकर पांडेय के घर और दूबे मोड़ सोनहरियां मोड़ स्थित डीजे की दुकान में भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें