कुशीनगर ।
।नवी मुंबई -कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर पश्चिम मुंबई जिला अध्यक्ष पद पर श्री गिरीशचंद्र चौबे की नियुक्ति की गई है।
यह नियुक्ति सांसद श्रीमती वर्षा गायकवाड़ एवं महासचिव कांग्रेस अवनीश सिंह के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुई। इस अवसर पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने श्री चौबे को बधाई दी।
अपनी नियुक्ति पर गिरीशचंद्र चौबे ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं और संगठन को मज़बूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।
कार्यक्रम में परिवार के सदस्य श्री अजीत कुमार चौबे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अम्बिका चौबे भी उपस्थित रहीं।
