गाजीपुर: शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द में 12 अक्तूबर दिन रविवार को स्व. डॉक्टर नाथ शरण राय की पुण्य स्मृति में सत्यम फाउंडेशन मऊ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्यम फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा जिसमे क्षेत्र के हजारों मरीजों की निशुल्क जांच एवं दवा वितरण का कार्य आयोजित किया गया है क्षेत्र के लोगों से चिकित्सा शिविर में निशुल्क इलाज कराने की अपील करते हुए जयानन्द राय ने बताया कि फाउंडेशन के निदेशक डा.सत्यानंद राय द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर 12 अक्टूबर दिन रविवार,स्थान—शहीद संस्मरण इण्टर कालेज शेरपुर खुर्द में आयोजित है, समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर चिकित्सा शिविर का लाभ लें मरीजों की सेवा में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों में प्रमुख रूप से डॉ सत्यानंद राय, डॉ गंगासागर सिंह, डॉ योगेंद्र यादव, डॉ ए के पाण्डेय, डॉ मनोज यादव, डॉ अशोक राय, डॉ हिमांशु राय, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ रघुनन्दन अग्रवाल, डॉ ज्ञानेंद्र राय, डॉ अनिशा राय, डॉ अतुल राय, डॉ, आई मजहर इत्यादि उपस्थित रहेंगे पंजीकरण सुबह नौ बजे से शुरु होगा और शाम तक सभी आये हुए मरीजों को लाभान्वित किया जायेगा।
सत्यम फाउंडेशन मऊ द्वारा शेरपुर में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
