दबंगो ने सेमरा में शिवजी राय को बनाया बंधक, प्रशासन की सक्रियता से हुए बंधनमुक्त, मुक़दमा दर्ज


गाजीपुर: मुहम्मदाबाद स्थानीय तहसील अंतर्गत क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत के सेमरा (शिव राय का पुरा) ग्राम में विवादित भूमि के पैमाइश में एक नया मोड़ आ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवजी राय एवं शिवानंद राय पुत्र मारकंडेय राय में विगत ५ वर्षो से विवाद चल रहा था । विवाद की मुख्य वजह शिव जी राय के खेत में शिवानंद राय के परिवार वालों के द्वारा अवैध रूप से स्थाई मकान का निर्माण कराना और जबरदस्ती खेत पर कब्जा करना है। जिसकी पैमाइश हेतु पिछले महीने सिविल कोर्ट गाज़ीपुर में मुकदमा दर्ज हुआ और माननीय न्यायालय के आदेशानुसार विवादित भूमि की पैमाइश हेतु लेखपाल एवं अमीन मौके पर पहुंचे पीड़ित शिव जी राय ने बताया कि जमीन को मौके पर दिखाने के लिए लेखपाल और अमीन के साथ मै मौके पर पहुंचा इसी बीच विपक्षी दल के दबंगो विद्यासागर राय, शिवानंद राय, शिव जी राय, विनय राय, दिव्यांशु राय ने सरकारी अधिकारियों को गाली देते हुए दौड़ा लिया, सरकारी अधिकारी किसी तरह भाग खड़े हुए लेकिन शिव जी राय चुंकि सत्तर वर्षीय थे इसलिए वे भाग न सके और उनकी गिरफ्त में आ गये, शिव जी राय को दबंगो ने मारते पीटते हुए अपने घर में बंधक बना लिया मौके पर प्रशासन की तरफ से डायल 112 एवं थाना कोतवाली प्रभारी एस पी नागर दल बल के साथ पहुंचे तथा प्रशासन की सक्रियता से शिव जी राय को बंधन मुक्त कराया जा सका, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था, साथ ही दबंगो के परिवार के खिलाफ पीड़ित द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया जा सका उल्लेखनीय है कि शिवानंद राय के परिवार पर भांवरकोल और मुहम्मदाबाद थानों में एक दर्जन से ज्याया मुकदमे दर्ज हैं इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इनके ऊपर आज तक कोई बड़ी कारवाई नहीं की गयी जिससे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो इसके लिए वह मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटाएंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें