गाजीपुर: जनपद के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दूबे ने इस प्रकार का अनोखा विरोध गाजीपुर पीजी कालेज से आदर्श गांव बाजार तक किया जगह जगह सड़क में हुए खतरनाक गड्ढों में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बेहया और मंदार के पौधे लगाकर राहगीरों को आगाह किया की खतरों से अपनी जान वे स्वयं बचाएं इसके लिए लोक निर्माण विभाग जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि जिम्मेदार नहीं होंगे। उन्होंने भाजपा के डबल इंजन की सरकार को जमकर कोसा और कहा कि सत्ता की आंखों पर चढ़े चश्में से मदान्ध लोगों को खूनी सड़कें दिखाई नहीं देती हैं अफसोस जताते हुए कहा कि स्वयं कचहरी, विकास भवन, जनपद न्यायालय, पुलिस अधीक्षक के अगल-बगल की सड़कें जानलेवा हो गई हैं आम आदमी सड़कों का टैक्स देता है पेट्रोल डीजल एवं अपने वाहनों का
श्री दूबे ने जिले के अधिकारियों के साथ सांसद विधायकों को इसके लिए जिम्मेदार बताया। कुछ लोगों के यह कहने पर कि सांसद विधायक सपा के हैं, विपक्ष की बात भाजपा सरकार मानती ही नहीं है तो श्री दूबे ने कहा कि क्या विपक्षी जनप्रतिनिधि जनतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह और जनांदोलन भी नहीं कर सकते? उन्होंने सड़क के गड्ढों को भरने के लिए जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया। ऐसा न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दिया। उक्त अवसर पर जे सी तिवारी वंशराज मौर्य, हनुमान विंद, गुल्लू सिंह यादव, शशांक, गौरव, शौर्य आदि लोग उपस्थित थे।
