बहादुरगंज का ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल सम्पन्न चारों भाईयों का मिलन देख लोग हुए भाव विभोर


बहादुरगंज स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार के दिन अल सुबह भरत मिलाप चार भाइयों के मिलन के साथ सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा महावीर घाट पर हनुमान मंदिर से सुशोभित विमान पर भगवान राम लक्ष्मण जी एवं सीता जी को लेकर भरत मिलाप स्थल के लिए चला जहां रात में यह विमान चलाकर अपने गंतव्य के लिए हर हर महादेव के गुण घंटा घड़ियाल नगाड़ा से पूजा अर्चन के बाद रास्ते में लोगों ने विमान को रोक रोक कर विधिवत रूप से अपने घरों पर पूजा अर्चना आरती कर स्वागत किया गया इसी तरह यह विमान हनुमान मंदिर बाजार में में रोक कर विधिवत रूप से मंदिर प्रांगण में पूजन अर्चन किया गया

इस बीच पुरानीगंज से चलकर आने वाले विमान भारत जी एवं शत्रुघ्न जी का विमान मुख्य मार्ग से होते हुए हर हर महादेव की गूंज के साथ भारत मिलन डॉक्टर शैलेन्द्र के घर के सामने अस्थल पर आगमन हुआ यहां लोगों ने हर हर महादेव पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया इधर भगवान राम का विमान प्रातः काल भरत मिलाप और अस्थल पर चलकर आया यहां मंच स्तर पर सभी भाइयों का मिलान होना था चारों भाइयों एक जगह उपस्थित होने पर वहां उपस्थित नर नारियों ने हर-हर महादेव तथा पुष्प वर्षा से स्वागत किया फिर चारों भाइयों का मिलन हुआ जिसमें विधिवत रूप से पूजन अर्चन आरती के साथ संपन्न हुआ भारत मिलाप देखने के लिए काफी संख्या में दूर दराज से लोग आए हुए थे वही पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेश चंद्र दुबे1 पुलिस बल के साथ मुस्तैदी के साथ डटे रहे। इस अवसर पर संतोष जायसवाल,श्याम बिहारी वर्मा,जयप्रकाश गुप्ता,राजेश वर्मा,शक्ति जायसवाल,आशीष मद्धेशिया,विनोद बर्नवाल, अरविंद प्रजापति,संजू जायसवाल, अर्जुन मद्धेशिया, अनिल मद्धेशिया,शिवशंकर गिरी, विनोद प्रजापति, जगजीत उर्फ गिल्लू बर्नवाल,डॉक्टर शमशेर,राजू जायसवाल,जफर अकील गोलू वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें