144 बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल


सेवराई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग़हमर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध बियर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी सेवराई विपिन कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ के साथ पूजा पंडाल तथा आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। तभी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बृहस्पतिवार के रात्रि करीब 11.30 बजे आर्या फैमिली रेस्टोरेंट से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।पुलिस ने जब उससे पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 144 बियर शराब (किंग फ़िशर-105 कैरिब 36 एलिफेंट 3) बरामद हुआ।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व० विजय कुमार गुप्ता निवासी ग्राम दिलदारनगर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर बताया।

बरामद बियर की अनुमानित लागत लगभग 23000 हजार रुपए आंकी गई है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ग़हमर शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि “एक तस्कर को अवैध बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध मु०अ०स०0212/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

गिरफ्तार करने वाली इस टीम में चौकी प्रभारी सेवराई विपिन कुमार सिंह,हे0का0 राजेश कुमार,का0रामू कुशवाहा, शिवा कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें