नशीला पदार्थ पिलाकर खेत बैनामा कराने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक से लगाई न्याय की गुहार


 

 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने बगल के गांव पिपरा बुजुर्ग के एक ब्यक्ति पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया है कि पूर्व में स्थानीय पुलिस को भी प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाई नही हो सकी है।

जई छपरा निवासी रामबली अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह पिपरा बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति के घर अक्सर जाया करता था। इस दौरान उक्त व्यक्ति उसे पानी या जूस पिलाने के बहाने उसमें नशीला पदार्थ मिला देता, जिससे वह बदहोश हो जाता और उसकी बात मानने पर मजबूर हो जाता। इसी तरीके से पवन ने उसका 17 कट्ठा खेत बैनामा करा लिया।पीड़ित का कहना है कि खेत के एवज में उसके खाते में मात्र 5 लाख रुपये जमा किए गए, जबकि उसकी जमीन की कीमत करोड़ों में है। इतना ही नहीं, पवन ने उसके खाते से तीन लाख रुपये निकलवा लिए और उसके घर में पेड़ बेचकर तथा गन्ना भुगतान का रखा नकदी भी ले लिया साथ ही पवन ने उसके बैक कागजात को भी हथिया लिया।
रामबली ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें