घोसी, मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने बीती रात डकैती की योजना बना रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने सुल्तानपुर रोड स्थित असना नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से एक चार पहिया वाहन, बुलेट बाइक, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, चार जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पीली धातु का छाला और 5000 रुपये नकद बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
गिरोह के सरगना समेत छह गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का सरगना बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बासफोर निवासी मानिकपुर असना मऊ, गौरव यादव निवासी सिउरी प्रेमरजा थाना भीमपुरा बलिया, भगवान राजभर निवासी असढिहा बलिया, सोनू राजभर निवासी अजोरपुर थाना रामपुर मऊ, आर्यन यादव निवासी सेनुराइच कोपागंज मऊ और प्रवीण यादव निवासी देवकली विशुनपुर कोपागंज मऊ शामिल हैं।
कई संगीन मुकदमों में नामजद
पुलिस के अनुसार बृजेश कुमार पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसी तरह आरोपी गौरव यादव के खिलाफ बलिया जनपद में दो मुकदमे, भगवान राजभर पर दो मुकदमे और सोनू राजभर पर रामपुर थाना मऊ में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे 12 जुलाई को अमिला थानीदास स्थित यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक का लॉकर तोड़ने, 12 अगस्त को पटखौली में रामबदन यादव के मकान में चोरी करने तथा 2 सितंबर को मनई गुप्ता के बंद मकान में चोरी करने की वारदात में शामिल रहे हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश पर एएसपी अनूप कुमार व सीओ जितेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शंकर कुमार यादव, संजय उपाध्याय, पवन कुमार, प्रकाश सिंह, सूरज सिंह, आकाश श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल रत्नाकर सिंह, रजित यादव, रिंकू कुमार, शैलेश कोरी, दिग्विजय, शोएब आलम, संदीप संगम और अखिलेश कुमार की टीम ने संयुक्त रूप से यह सफलता हासिल की।