सोशल मीडिया पर दिनभर छाए रहे पूर्व सांसद अतुल राय, जनता ने किया अभूतपूर्व अभिवादन
मऊ- पूर्व सांसद अतुल राय पूरे लाव-लश्कर के साथ दुर्गा अष्टमी के दिन अपनी महबूब लोकसभा में भ्रमण कर सर्वप्रथम उन समर्थकों से मिले जिनके परिवार में शोक हुआ था।साथ ही चुनाव के समय जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर साथ दिया उनके घर जाकर मिले। पूर्व सांसद अतुल राय ने बताया कि मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं छः साल अपनी जनता से दूर रहा ऐसा लग रहा है जैसे कल की बात हो,श्री राय ने कहा स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला ऐसा उदाहरण है कि इतने बड़े आरोप के बावजूद घोसी की जनता की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए अपना विश्वास मत मुझे दिया जिससे स्पष्ट हो गया कि मैं निर्दोष हूं। उसके बाद विरोधियों की लाख षड्यंत्र के बावजूद मैं बाईज्जत बरी हुआ। मैंने वादा किया था जब भी समय मिलेगा अपनी जनता से मिलने अवश्य आऊंगा। श्री राय ने कहा इतना दिन दूर रहने के बावजूद जिस प्रकार मऊ और घोसी की जनता ने मेरा अभिवादन किया है, उससे अभिभूत हूं।बस यही लालसा है कि मैं अपनी प्रिय जनता का कर्ज कैसे चुकाऊं । गौरतलब है कि बाईज्जत बरी होने के बावजूद अतुल राय पर अभी एक मुकदमें में जांच प्रचलित है इसलिए बिना कोर्ट के आदेश के अपने क्षेत्र में नहीं जा सकते इसलिए उन्होंने कोर्ट से अनुमति लेकर एक ही दिन में मऊ जनपद का चप्पा-चप्पा छान डाला। बहरहाल आगे कोर्ट का क्या फैसला होगा?और उस फैसले के आधार पर क्या राजनीतिक रणनीति होगी? यह तो समय बताएगा,लेकिन इतना जरूर रहा कि अपने एक दिन के ही भ्रमण में पूरे दिन सोशल मीडिया पर अतुल राय छाए रहे, जिसका नतीजा रहा कि मऊ जनपद की राजनीति में हलचल सी पैदा हो गई।