लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम श्रीपतखांड में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और करीब तीन लाख के सोना और चांदी के गहने सहित पच्चास हजार रुपए नगद चुराने में सफल रहे।सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार उक्त गांव निवासिनी लालमती देवी पत्नी धर्म चौहान के अनुसार बीते मंगलवार की शाम वह अपने घर से घोठा पर भोजन बनाने गयी और वहीं से भोजन कर रात में ही अपने घर के आगे लगे लोहे के चैनल लगे दरवाजे के सामने विस्तर लगा सो गयी।सुबह जब घर के अंदर गई तो बक्सा का ताला टूटा देखा उसमें रखा सोने का चेन,नथिया,झुलनी,नाक का खील, मांगटीका,झुमका,बाली,अंगूठी एवं चांदी के दो जोड़ी पायल सहित पच्चास हजार रुपए गायब मिले।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से चोरी की जांच की लेकिन मुख्य दरवाजे का ताला टूटा नहीं मिला एवं कहीं दीवाल में नकब भी नहीं काटा गया था।इस सम्बन्ध में प्रभारी एसओ प्रिंस कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है।शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।