भाजपा जिला अध्यक्ष के अथक प्रयासों से तहसीलों को मिलेगा अग्निशमन केंद्र


गाज़ीपुर: जनपद के कसिमाबाद सहित अन्य तहसीलों में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। अग्निशमन केंद्र क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। जैसा कि ज्ञात है कि गाजीपुर में कुल सात तहसील है,जिसमें सदर, जमानिया, मुहम्मदाबाद, जखनियां,में अग्निशमन केंद्र क्रियाशील है,जबकि सैदपुर में भवन निर्माण कार्य प्रचलित है,जबकि कासिमाबाद और सेवराई में अग्निशमन केंद्र नहीं था , इस बाबत में 24 जून को शासन को लिखे एक पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने अग्निशमन केंद्र के की मांग की थी जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है यह जानकारी कासिमाबाद द्वितीय मंडल के संयोजक अभिषेक सिंह उर्फ हिमांशु सिंह ने दी उन्होंने बताया कि साल भर में क्षेत्रीय जनता को आगजनी से काफी नुकसान उठाना पड़ता है अब जिला अध्यक्ष के प्रयास से स्वीकृत अग्निशमन केंद्र की स्थापना होने से क्षेत्रीय जनता को लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें