शहीद स्मारक इण्टर कालेज में हुआ अभिभावक- शिक्षक संघ का गठन,बैठक में शिक्षकों ने बताया बच्चों का शैक्षणिक स्तर


गाजीपुर (नंदगंज) स्थानीय बाजार स्थित शहीद स्मारक इण्टर कालेज में 29 सितम्बर2025, दिन सोमवार को प्रधानाचार्य उदय राज के अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया। समिति में अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार , उपाध्यक्ष उदय राज पदेन प्रधानाचार्य, मंत्री पद पर वीरेन्द्र नाथ राम, उप मंत्री पद पर संग्राम चौरसिया एवं सदस्यों के रूप में गौरव सिंह,मुन्नू राम,गिरीश चौबे, संजय पांडे,श्रवण कुशवाहा, आदित्य कुमार, नंदलाल गिरी को स्थान दिया गया।इसमें अभिभावकों ने रुचि के साथ भाग लिया और बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी चाही। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। बैठक में शिक्षकों सहित अधिकाधिक अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य उदय राज ने बताया कि अभिभावकों से 10 व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र- छात्राओं को तनाव मुक्त रखने एवं अच्छी तैयारियों के लिए प्रेरित करने के लिए संवाद हुआ साथ ही कमजोर बालक- बालिकाओं के अभिभावकों से अलग से गहन चर्चा की गई। बैठक मेंअभिभावकों ने भी अपने विचार रखें ।अभिभावकों ने विद्यार्थियों के लिए अच्छे शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह दी। जिससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगा रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सतेंद्र नाथ सिंह, सुधीर सिंह, सत्य नारायण पाण्डेय,मंगल सिंह, रविन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह, छोटे लाल, मुकेश श्रीवास्तव,निशा यादव एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें