ग़ाज़ीपुर: रविवार को RCDA-UP का एक प्रतिनिधि मंडल 12 अक्टूबर 2025 को जौनपुर में होने वाली ऐतिहासिक प्रदेश स्तरीय बैठक एवं कार्यशाला 2025 को सफल एवं ऐतिहासिक रूप से संपन्न कराने हेतु आयोजक मंडल के सदस्यों से मीटिंग करने जौनपुर पहुँचा। प्रतिनिधि मंडल में RCDA-UP के प्रदेश संगठन मंत्री पुनीत सिंघल जी एवम ग़ाज़ीपुर से DDWS के महामंत्री अश्वनी राय जी थे। समीक्षा बैठक जौनपुर के सिविल लाइन्स स्थित CCWA के कैम्प कार्यालय पे सम्पन्न हुई जिसमें आगामी मीटिंग के तैयारियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए कई जरूरी निर्देश भी दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मंच सज्जा बैनर पोस्टर को लगाने के लिए अपने उचित सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के एक दिन पहले पहुंचने वाले अतिथियों के लिए रुकने एवम रात्रि भोजन के व्यापक प्रबंध की व्यवस्था की गई है साथ ही आगन्तुको के वाहन के सुरक्षित पार्किंग की भी व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
बैठक में पुनीत सिंघल एवम अश्वनी राय जी के साथ साथ जौनपुर इकाई के अध्यक्ष श्री लल्लन यादव महामंत्री सुभाष चंद्र मौर्य कोषाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह इरफान अहमद संजय कुमार मौर्य मोहम्मद लतीफ राजय यादव दिलीप गुप्ता सुनील चौरसिया आकाश कुमार थे।
अंत मे प्रतिनिधि मंडल के दोनों सदस्यों ने जौनपुर के आयोजकों को सफल आयोजन की अग्रिम बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन को आयोजित करने की अपील की।