गाजीपुर: नगर पंचायत बहादुरगंज में प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष/ उपजिलाधिकारी कासिमाबाद लोकेश कुमार के निर्देश के क्रम मे नायब तहसीलदार देव कुमार ने वार्ड संख्या 8 का सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धंसी और टूटी नाली में गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त किया।लिपिक हरि प्रकाश को निर्देशित करते हुए कहा कि धंसी हुई नाली और टूटी इंटरलॉकिंग को तत्काल मरम्मत कराया जाय। सभी वार्ड में नाली टूटने तथा सड़क पर नालियों को ढकने वाली लोहे की जाली टूटी हुई पाई गई जिससे आए दिन गिर कर लोग चोटिल होते हैं।
नायब तहसीलदार देव कुमार ने सभासद को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस दौरान सभासद मोहम्मद शोऐब अंसारी अतीकुररहमान अंसारी, सईदुलहक अंसारी, मास्टर मोहम्मद अंजर, लेखपाल उपेंद्रनाथ राय,लिपिक एकबाल अहमद खान,हरि प्रकाश,जमशेद अंसारी,तशव्वर अली,वसीम अहमद,अशोक दास,इफ्तेखार अहमद सहित सफाई कर्मी रहे।