कामाख्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सेवराई का 37वां वार्षिकोत्सव एवं स्थापना दिवस भव्य समारोह के रूप में मनाया गया


ग़ाज़ीपुर: सेवराई स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान कामाख्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सेवराई का 37वां वार्षिकोत्सव एवं स्थापना दिवस सोमवार को भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हर्षोल्लास, सांस्कृतिक रंग और प्रेरणादायक वक्तव्यों की त्रिवेणी देखने को मिली। छात्र-छात्राओं ने कव्वाली, कजरी, प्रेम गीत, नृत्य, एकांकी, महिला सशक्तिकरण पर वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से मंच को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज जगदीश्वर सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गणेश वंदना व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

अध्यक्षीय संबोधन में विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कामाख्या विद्यापीठ ने अनुकरणीय कार्य किया है। विद्यालय की उपलब्धियाँ ज्ञान और विज्ञान की दिशा में नई राहें खोल रही हैं। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी आगे बढ़ते हैं, तो माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक वर्ग को भी अत्यंत गर्व की अनुभूति होती है।

मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज जगदीश्वर सिंह ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह व समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि विद्यालय की यह सफलता अनुशासन और गुणवत्ता की शिक्षा का परिणाम है।

समारोह में उन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया जो आज देश के विभिन्न हिस्सों में ऊंचे पदों पर आसीन होकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्हें फूल मालाओं व प्रशस्ति पत्रों के माध्यम से सम्मानित किया गया।

विद्यालय के छात्रों ने राजस्थानी घूमर नृत्य, कव्वाली, रिकॉर्डिंग डांस व कृष्ण सुदामा पर आधारित एकांकी के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी छात्रा अदिति सिंह ने कुशलता से निभाई।

इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह प्रधानाचार्य, तबरेज खान, अरविंद सिंह, राजू सिंह, हरिनारायण सिंह, रास बिहारी लाल श्रीवास्तव, शिवकुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, प्रधान नरेंद्र सिंह, सुभाष यादव, मन्नू सिंह, मिथिलेश गहमरी, रंगबहादुर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में विद्यालय के प्रबंधक भुनेश्वर सिंह ने सभी आगंतुकों, अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें