गाजीपुर। सादात क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज हुरमुजपुर परिसर में लगी स्वर्गीय राममूर्ति पांडेय जी की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह प्रतिमा वर्ष 25 जुलाई 2007 को स्थापित की गई थी।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात अराजक तत्व दीवार फांदकर विद्यालय परिसर में घुसे और स्व. राममूर्ति पांडेय जी की पावन प्रतिमा को नुकसान पहुँचाया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना से विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
बिपिन उर्फ राजन पांडे,हवलदार मास्टर, सूर्यभान सिंह, फौजदार यादव ,रामधनी शर्मा, कामेश्वर पांडेय, मिश्री पांडेय, संतोष सिंह मुन्ना ,नागेंद्र सिंह, हरिगोबिंद सिंह वकील ,प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गोंड राजेश पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।